बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र बैतूल द्वारा पंचायत भवन जामन्या में भजन मंडल और महिला मंडल के साथ कौमी एकता दिवस सप्ताह अतिथि समाजसेवी गंगा पाटिल, मंडल अध्यक्ष चिंघु मोरले की उपस्थिति में मनाया। इस अवसर पर एनवायवी दिनेश बारस्कर ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है जिस पर हमको गर्व है। उन्होने कहा कि हमें धर्म निरपेक्षता के गुण को बनाए रखना होगा। श्री बारस्कर ने सभी को कौमी एकता की शपथ दिलवाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।