बैतूल। विगत दिवस ताराचंद उर्फ अर्जुन लोहारे ग्राम पोहर (मासोद) निवासी की हत्या का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा बैतूल ने हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को संगठन द्वारा कलेक्ट्रेट बैतूल के सामने धरना देकर रैली के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख और नरेश फाटे ने पहुंचकर किराड़ समाज की मांग को सुना और पूरा सहयोग देने की बात कहते हुए कहा कि मृतक के परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
धरना स्थल पर किराड़ समाज की मांग के समर्थन में साहू समाज, कुंबी समाज आदि समाजों के लोगों पहुंचे। महासभा के जिलाध्यक्ष सुंदरलाल सूर्यवंशी व दयाल पटेल हारोड़े ने कहा कि हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। युवा संगठन जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे व घमसु लिल्लोरे ने पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने हमें अश्वासन दिया है कि पुलिस शीघ्र ही निष्पक्ष जांच कर मामले को सुलझाएगी। किराड़ समाज ने लोहारे हत्याकांड के पूरे प्रकरण को भोपाल जाकर मुख्यमंत्री के सामने विधिवत प्रस्तुत करने मंत्रालय से मुख्यमंत्री का समय मांगा गया। धरना स्थल पर दीपक नरवरे, मगन पटेल, भरत सूर्यवंशी, रवि झाड़े, मदनलाल डढोरे, धमसु लिल्लोरे, रमेश गढ़ेकर, राजेश सोलंकी, बाबूराव लोहारे, कन्हैया नरवरे, रमेश चौरे, संतोष साहू, रमेश पटेल, रमेश गव्हाड़े, सुंदरलाल बनखेड़े, डॉ. कैलाश झपाटे, धनराज पटैय्या, नीरज हारोड़े, प्रमोद हारोड़े, रूपराम पटेल, मुकेश बनखेड़े, मानक चंद सोलंकी आदि उपस्थित थे।