बैतूल। नवनिर्वाचित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (अजाक्स) के जिलाध्यक्ष पद पर अनिल कापसे के नियुक्त होने पर मप्र कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री शकुंतला शर्मा ने अपने संगठन की ओर से उन्हें बधाई दी है। इस मौके पर सुश्री शर्मा ने श्री कापसे को एक समर्पित और जुझारू नेता बताया। इस मौके पर उपस्थित कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने श्री कापसे का फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। कर्मचारी भवन में श्री कापसे के सम्मान समारोह में डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोशिएशन अध्यक्ष आरएस खरे, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी अधिकारी संघ बैतूल अध्यक्ष एके तावड़े, मप्र रा’य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष मनोज राय, शिक्षक अध्यापक महासंघ जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर, आम अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे, वन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष फिरोज खन, लघु वेतन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष नारायण नागले, जीएस धोटे, मांझी सरकार संगठन से श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।