बैतूल। बेटियों को सम्मान दिलाने तथा उन्हें उ”ा शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने, आत्मरक्षा करने व कन्या भ्रुण हत्या रोकने पवित्र उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शौर्य दल के सदस्य व समाजसेवी अनिल यादव ने स्वप्रेरणा से स्वयं के निवास से शुरू किए गए बेटी के नाम से हो घर की पहचान और बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओ अभियान को बिना किसी से आर्थिक मदद के लिए सफलता पूर्वक 2 वर्ष पूर्ण होने के बाद यह अभियान बैतूल के टैगोर वार्ड में भी शुरू कर दिया गया है। जिसकी शुरूआत युवा सेवा संघ बैतूल जिलाध्यक्ष व समाजसेवी राजेश मदान के निवास पर आयोजित कार्यक्रम से हुई। इस मौके पर श्री मदान ने समाजसेवी अनिल यादव व उनके परिजनों का पुष्पवर्षा व तिलक लगाकर अभिनंदन किया। श्री यादव ने तीनों बेटियों तुलसी, भाविनी व भव्या को तिलक माल्यार्पण व आरती उतारकर पूजन किया और बेटियों के नाम की सुंदर पट्टीका उन्हें भेंट की और कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं वे हर क्षेत्र में उन्नति कर रही हैं। उन्होने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत उन्हें आत्मरक्षा के गुरू भी सिखाए जाएगें।
राजेश मदान ने कहा कि बेटियां दो कुलों को तारती है उन्हें पढ़ा-लिखाकर अ’छे संस्कार देना हर माता-पिता का कर्तव्य है। इनका गृहलक्ष्मी की तरह सम्मान करना चाहिए। मां शारदा सहायकता समिति के शैलेन्द्र बिहारिया ने बेटियों के सम्मान ओर सुरक्षा के लिए किए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए समाज के सभी लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की। इस मौके पर केसरदास मदान, बलवंत मदान, गीता मदान, अनु मदान, रेखा मदान, भूपेश मदान, मोहन मदान, श्रीमती निकिता यादव, आयुषी यादव, आयुष यादव आदि उपस्थित थे।