बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र संगठन बैतूल द्वारा लालापुर में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं युवा जिला समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत
रवि मासोदकर, सरपंच गणेश कवड़े, गंगा प्रसाद यादव की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें आस-पास के गांवों के युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में गोला फेंक में प्रथम आरेन्द्र उइके, महिला वर्ग में बबीता धुर्वे, द्वितीय जगदीश यादव, महिला वर्ग ‘योति रघुवंशी, भाला फेंक में प्रथम मोहित यादव, द्वितीय विजय उइके, महिला वर्ग में प्रथम अंबिका उइके, द्वितीय ‘योति रघुंवशी, कबड्डी में प्रथम चमन यादव व टीम, द्वितीय नरेन्द्र यादव व टीम, रस्सा खींच प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद महिला मंडल सती विश्वकर्मा व टी रही व द्वितीय विवेकानंद आदिवासी नृत्य महिला मंडल रही जिन्हें शील्ड, टी-शर्ट आदि अतिथियों के द्वारा वितरित किए गए, साथ ही कौमी एकता सप्ताह का समापन हुआ। मंच संचालन धरमदास यादव ने व आभार एनवायवी सुकन्या यादव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनवायवी राजेश कवड़े, जगदीश कवड़े, सरिता पंवार, दीपा राठौर, पूनम गिरी, स्मिता गायकवाड़, आरती मासोदकर, हरीश जैशवाल, खुशराज चढ़ोकार, गणेश लोखंडे, कमल इंगले, दिनेश बारस्कर, मीना आहके का सराहनीय योगदान रहा।