बैतूल। मप्र रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष एवं मंत्री दर्जा प्राप्त हेमंत विजयराव देशमुख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी जिम्मेदारी और दी है। शिवराज केबिनेट की बैठक में कौशल विकास और रोजगार निर्माण को मर्ज करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। इसी कड़ी में हेमंत विजयराव देशमुख अब प्रदेश कौशल मिशन विकास व युवा सशक्तिकरण के कार्य परिषद की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भी सौंपी है। कौशल विकास को लेकर मप्र के हर जिलों में उद्योग विभाग द्वारा सम्मेलनों का आयोजन भी किया जा रहा है। श्री देशमुख को एक और जिम्मेदारी मिलने पर जिले के आलोक भार्गव, संजय शुक्ला (पप्पी) राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, पार्षद पिंटु महाले , अनील सोनी, अश्विन आवठे, महेश सूर्यवंशी, अजय पांसे, प्रवीण बारस्कर, आनंद वर्मा, अश्विन नागले, चंचल ठाकुर, अर्पित वर्मा, संजय सोनी, हर्षित करोले, अशोक धोटे, सुभाष कोसे, राजेश बारस्कर ने बधाई देते हुए मुख्यमंत्री का आभार माना है। उल्लेखनीय है कि मुलताई तहसील निवासी श्री देशमुख राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान रखते हैं और प्रदेश सहित जिलेवासियों की हर छोटी-बड़ी समस्या के निराकरण में तत्पर रहते हैं।