बैतूल। गीता ज्ञान समिति के तत्वावधान में आज गुरूवार शाम 6 बजे से गीता जयंती, शीतला माता मंदिर कोठी बाजार में धूमधाम से मनाई जाएगी। समिति संयोजक रामचरण यादव ने बताया कि बैतूल विगत दस वर्षो से सर्व शास्त्र शिरोमणि गीता जी की जयंती श्रद्धा भक्ति के साथ मनाते आ रही है। आज सामूहिक गीता पाठ के साथ भजन संध्या, विचार व्याख्यान के रूप में प्रस्तुत किए जाएंगे, सामाजिक सेवा में अग्रणी प्रतिभाओं को सम्मनित किया जाएगा, नवोदित प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर अलंकृत किया जाएगा, धार्मिक पुस्तको का वितरण व प्रसादी के साथ समारोह का समापन किया जाएगा। श्री यादव ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।