बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल एवं वीवीएम बैतूल के बीएससी तृतीय, पंचम सेम के स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं की दिनांक 21 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक संचालित होने वाली परीक्षा वीवीएम कॉलेज में होने वाली थी, परन्तु छात्रसंघ चुनाव के कारण परीक्षा की तिथि में फेर बदल किया गया है। उक्त परीक्षाएं अब 1 दिसम्बर से दोपहर 2 बजे से संचालित की जाएगी। जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी ने बताया कि छात्र-छात्राएं इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर, कॉलेज के सूचना पटल पर या डॉ. विजेता चौबे, प्रो. हेमंत देशपांडे, डॉ. केआर मगरदे, प्रो. अशोक कदवाने से संपर्क कर सकते हैं।