बैतूल। महात्मा गांधी महाविद्यालय आठनेर में भी निर्दलीय छात्र संगठन जीता। अध्यक्ष ममता मायवाड़, उपाध्यक्ष-अश्विनी आजाद, सचिव आरती धोटे, सह सचिव-अश्विनी बारस्कर निर्दलीय छात्र संगठन की जीत में नितिन उइके और रविन्द्र नागवंशी व महाविद्याल के अन्य छात्रगण ने बधाई दी है।
चिचोली। मप्र के बैतूल जिले के चिचोली ब्लाक में आयोजित छात्र संघ चुनावों में निर्दलीय छात्र संगठन का दबदबा रहा। निर्दलीय छात्र संगठन ने दोनों स्थानों पर अपना परचम लहराया है बालाजी महाविद्यालय व गुरूसाहब महविद्यालय चिचोली में। निर्दलीय छात्र संगठन ने जिले के चिचोली गुरुसाहब महाविद्यालय चिचोली में पहली बार उपस्थिति दर्ज कराते हुए जीत दर्ज कर चौंका दिया है। विजयी छात्र प्रतिनिधि गुरूसाहब महाविद्यालय चिचोली से अध्यक्ष मोनिका धुर्वे,उपाध्यक्ष अनिल यादव,सचिव सविता यादव,सहसचिव नम्रता सरियाम,बालाजी महाविद्यालय चिचोली, अध्यक्ष लक्ष्मी वरकडे,सहसचिव संगीता कुमरे ने जीत हासिल की। जिन्हें समस्त आदिवासी समाज संगठन, युवा आदिवासी विकास संगठन एवं आदिवासी छात्र संगठन, जिला-बैतूल, (मप्र) व ओबीसी महासभा ने बधाई दी है। इस जीत के अवसर पर सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने चिचोली में विजयी जुलूस निकाला। चुने गए प्रतिनिधियों ने छात्रहित में कार्य करने की बात कही।