बैतूल। शासकीय स्कूलों में उर्तीण होने के लिए ग्रेस का विवरण, पूरक के विषयों की जानकारी आरएमएसए पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्रों को दिक्कत आती थी जिसमें शिक्षकों को डेटा फिलअप करने में अधिक समय लगता है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए ई.दक्ष केंद्र बैतूल के प्रशिक्षक विजेश भारद्वाज, दिनेश पंवार एवं वरिष्ठ अध्यापक घनश्याम महतकर ने एक ऐसी एप तैयार की है जिससे इस तरह की परेशानियां मिनटों में हल हो जाएगी। इस एप को जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया, जिला योजना अधिकारी सुबोध शर्मा एवं एडीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने रिलीज करते हुए कहा कि यह एक अ’छा रचनात्मक प्रयास जिससे शिक्षकों का समय बचेगा और त्रुटि भी नहीं होगी। इस मौके पर श्री शर्मा और श्री श्रीवास्तव ने एप से जुड़े सभी पहलुओं पर अपने प्रश्न रखे जिसका समाधान एप के निर्माताओं ने दिया। एप को निर्मित करने वाले विजेश भारद्वाज एवं वरिष्ठ अध्यापक घनश्याम महतकर ने बताया कि एप एक्सेल शीट पर आधारित है।
यह एप्लिकेशन पुर्णत: शिक्षा विभाग की आवश्यतानुसार सटीकता से परिणाम तैयार करता है। जिसके द्वारा छात्रो का परीक्षा परिणाम त्वरित एवं शुद्धतापुर्वक तैयार किया जा सकेगा। एप्लिकेशन की सहायता से समय एवं मेन पॉवर की बचत होगी। शासकीय स्कूलों द्वारा परिणाम तैयार करने में लगने वाले समय का सदुपयोग शिक्षण कार्य में किया जा सकेगा, एवं संपूर्ण जिले की स्थानिय परीक्षाओं का परीक्षाफ ल एक साथ निर्धारित अवधि मे घोषित किया जा सकेगा। इस एप की लिंक जिले के सभी प्राचार्यो को भेजी जा रही है। प्रोग्रामर सर्व शिक्षा अभियान गजेन्द्र त्यागी ने बताया कि यह एप्लीकेशनआरएमएसए पोर्टल पर चाही गई जानकारी सरलता से प्राप्त करने में सक्षम है। जिला कलेक्टर शशांक मिश्र द्वारा एप के निरीक्षण का दायित्व प्रबंधक लोकसेवा मनीष वरवड़े को सौंपा, जिसमें श्री वरवड़े ने एप को उत्कृष्ट बताया। इस उपलब्धि पर प्राचार्य जीबी पाटनकर, सत्येन्द्र उदयपुरे, नागेश पवांर,भालचंद पाण्डेय,महेन्द्र गुदवारे ने बधाई दी है वहीं शिक्षा जगत में हर्ष व्याप्त है। डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र उ’जैन एवं एजूकेशन पोर्टल प्रभारी दीपक हलवे द्वारा भी टीम को बधाई दी एवं एप्लीकेशन का उपयोग सम्पूर्ण प्रदेश में हो इसके लिए इसे एजुकेशनपोर्टल एवं सोशल मीडिया पर शेयर करने की मंशा व्यक्त की।