बैतूल- विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देकर कम समय में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करने वाले संस्थान मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट के संचालक डॉ. राजा धुर्वे को मप्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए तेलंगाना रा’य की राजधानी हैदराबाद में सम्मानित किया गया। डॉ. अम्बेडकर नेशनल एस.सी., एस.टी. फेडरेशन हैदराबाद द्वारा एनटीआर आडिटोरियम हैदराबाद में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में देश भर से आए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की मौजूदगी में डॉ. धुर्वे का सम्मान किया जो ना सिर्फ बैतूल बल्कि पूरे प्रदेश के लिये गौरव की बात है। डॉ. अम्बेडकर नेषनल एस.सी., एस.टी. फेडरेशन हैदराबाद द्वारा शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने और वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता सेवानिवृत्त रेल्वे अधिकारी ए भारत भूषण (आई.आर.टी.सी.) ने की वही मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी बी डानम थे। विशेष अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी चन्द्रा पाल, बी.डी.एल.हैदराबाद के ए.डी.एम. एन. नरेन्द्रर और जलधारा पब्लिसिटी केरला के चीफ एडिटर रमन कुड्डी थे।
इस सेमिनार में मप्र से रक्षा विभाग से सेवानिवृत्त जनरल सेकेटर््ी एम.के.उईके और मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट के संचालक डॉ. राजा धुर्वे शामिल हुए। मप्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिये सेमिनार में अतिथियों द्वारा डॉ. राजा धुर्वे को स्मृति चिन्ह और प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ. धुर्वे ने कहा कि यदि हमारे देश को विकसित करना है तो सबसे पहले शिक्षा प्रणाली को विकसित करना होगा। आज भी हमारे देश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलो में शिक्षा का अभाव है। ग्रामीण अंचल के निवासी गरीबी के कारण उ’च शिक्षा से वंचित है।
वही उचित मार्ग दर्षन नहीं मिलने के कारण कई प्रतिभायें शैशव काल में ही दमन हो जाती है। डॉ. धुर्वे ने कहा कि शिक्षा के लिए सक्षम सेवा भावी लोगों को आगे आना होगा। सक्षम लोगों द्वारा फ ण्ड देकर ट्रस्ट का निर्माण करें जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद गरीबी के कारण शिक्षा छोडऩे वाले ब’चों की पहचान कर उन्हें पढ़ाई करवाएं। डॉ. धुर्वे के सुझाव का सेमिनार में मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने समर्थन किया। डॉ. धुर्वे ने उन्हें सम्मानित करने के लिये डॉ. अम्बेडकर फैडरेशन हैदराबाद का आभार व्यक्त किया।