बैतूल। गीता ज्ञान समिति के तत्वावधान में गीता जयंती समारोह शीतला माता मंदिर कोठी बाजार बैतूल में आयोजित किया गया। समारोह में श्रीमती प्रतिभा देशपांडे ने गीता के निष्काम कर्म योग पर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा पारूल महाले को गौरीदास महाराज सेवा समिति बारालिंग द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में ग्यारह हजार एक सौ एक रूपए का नगद पुरूस्कार, शाल, श्रीफल अध्यक्ष बालाजी देशपांडे ने प्रदान किया साथ ही सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों नरेन्द्र वर्मा, बालाजी देशपांडे, यूके वर्मा, क्षत्रीय कुर्मी समाज अध्यक्ष, बसंत कवडे, लोक कलाकार व योगाचार्य श्री धोटे, श्री पांसे, उत्कृष्ट शिक्षक का रा’यपाल पुरूस्कार विजेता इन को श्रीफल और शाल देकर सम्मानित किया गया। कलापथक दल के कलाकारों का सम्मान किया गया। रामचरण यादव व साथियों ने भजन की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र देशपांडे, संरक्षक गोपाल महाराज, उपाध्यक्ष रोशनलाल मोखेड़े, श्यामराव बारस्कर, उमाशंकर बारस्कर, राजेश्वर गायकवाड़, जलदीप वर्मा, रामप्रसाद तायवाड़े, श्री सोनी, श्री महाले, श्री मिश्रा, श्री चौरे का सराहनीय योगदान रहा।