बैतूल। गन्ना आयुक्त के आदेश को दरकिनार कर श्रीजी शुगर मिल संचालक द्वारा गन्ना किसानों को 300 रूपए की जगह 200 रूपए प्रति क्विंटल मूल्य ही दिया जा रहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के गन्ना आयुक्त श्री मोहन लाल ने बीते दिनों प्रदेश की 18 मिल संचालकों को हिदायत दी थी कि वे हर गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को 300 रूपए प्रति क्विंटल का मूल्य दे, प्रदेश का गन्ना बेहतर है इसका बेसिक शुगर रेट 9.5 फीसदी है। इसके बावजूद गन्ना आयुक्त के निर्देशों का पालन न करते हुए बैतूल क्षेत्र में स्थापित श्रीजी शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों को निर्धारित मूल्य नही दिया जा रहा है। मिल संचालक द्वारा गन्ना किसानों से 50 रूपए चार्ज के नाम पर भी वसूला जा रहा है जिससे किसानों को प्रति क्विंटल 220 रूपए ही मिल रहा है। जिसकी शिकायत अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ने शुक्रवार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की है। ओबीसी महासभा के जिला संयोजक योगेश धामोड़े ने बताया कि शुगर मिल संचालक द्वारा जो रसीद दी जा रही है उस पर मूल्य नही दर्शाया जा रहा है। ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने गन्ना किसानों के साथ हो रहे छलावे को लेकर कलेक्टर से श्रीजी शुगर मिल संचालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए जिन किसानों को गन्ने का कम मुल्य दिया गया इसकी पूर्ति भी किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक योगेश धामोड़े, जिला अध्यक्ष दीपक पाल, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा परवेश कावरे, किसान मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष भोजराज साबले, जिला अध्यक्ष रोजगार मोर्चा परस भोपते, जिला महासचिव तपन मालवीय, कमलेश रावत, अनिल महाले, रवि माकोड़े, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा माधुरी साबले, पूनम धोटे, दीपक गुलाहने, राहुल मालवीय भीमपूर, गोकूल सरले मौजूद थे।