बैतूल। स्टेट फार्मासिस्ट ऐशोसिएशन एवं प्रांतीय फार्मासिस्ट, फार्मासिस्ट वेलफेयर ऐशोसिएशन के संयुक्त आव्हान पर फार्मासिस्ट संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश में शामिल विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदेश में कार्यरत सभी संविदा फार्मासिस्टों को संविलियन, समायोजन, ग्रेड-पे सुधार एवं अन्य न्यायोचित मांगो के संबंध में विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देने के बाद भी इनकी जायज मांगो का आज तक निराकरण नही हुआ है। जिसकों लेकर फार्मासिस्ट संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश की घोषणा की है।
फार्मासिस्ट संयुक्त मोर्चा बैतूल के जिलाध्यक्ष छमेन्द्र भूमरकर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सहअधीक्षक को अवगत करते हुए बताया कि लंबे समय से अपनी लंबित मांगों को लेकर आगामी 5 दिसंबर को प्रदेश भर के हजारों फार्मासिस्ट हड़ताल पर रहेंगें। जिससे शासकीय अस्पताल एवं जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में दवा वितरण का कार्य पूर्ण रूप से बाधित रहेगा। श्री भूमरकर ने बताया कि रा’य शासन के विभिन्न विभागों में कार्यरत फार्मासिस्टों के संविलियन, समायोजन, ग्रेड-पे सुधार एवं अन्य मांगो की अनदेखी कर उक्त समस्याओं का निराकरण न होने के कारण सामुहिक अवकाश के साथ प्रदेश भर के फार्मासिस्ट राजधानी में विरोध प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि फार्मेसी एक्ट 1948 के अनुसार केवल रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट ही दवाओं का संधारण, वितरण इत्यादि कार्य कर सकते है। एक्ट के उल्लंघन पर 6 माह की सजा एवं 1 हजार रूपए का जुर्माना दोनों का प्रावधान है।