बैतूल। श्री अग्रसेन महाराज इंस्ट्ीट्यड ऑफ नर्सिंग विनोबा नगर बैतूल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यशाला डॉ. अशोक बारंगा, डॉ. एनके चौधरी, डॉ. राहुल श्रीवास्तव के आतिथ्य में और डॉ. डब्ल्युए नागले की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यशाला में विशेष विशेषज्ञ, अतिथियों एवं डॉक्टरों द्वारा एड्स के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर श्री अग्रसेन महाराज इंस्ट्ीट्यड ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने एड्स जैसी गंभीर बीमारी के विषय नाटक के माध्यम से समझाया। अंत में आभार सुश्री दीपा मगरदे ने आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में जिले के नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।