बैतूल। आज बैतुल जिले के इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया, जब रक्तदाता जीवन बुवाड़े ने इस वर्ष की 6000वीं यूनिट रक्तदान की, और साथ ही अनिल पेशवे द्वारा भी रक्तदान किया गया। ये बैतूल जिले का गौरव है कि हमारा जिला रक्तपुर्ति में इतना आगे है ये पहला मौका है जब रक्तपुर्ति 6 हजार यूनिट के ऊपर पहुंच गई है और साल के अंत तक 7 हजार यूनिट का लक्ष्य निर्धारित किया है। बैतूल जिले को अब ब्लड सेपरेटर मशीन का इन्तेजार है। रक्तपूर्ति समूह के विकास मिश्रा, अनिल पेशवे व जीवन बुवाड़े ने बताया कि गत वर्ष 2016 में 5581 यूनिट ब्लड ही एकत्रित हो पाया था। इस बार युवाओं के द्वरा व्हाटसअप ग्रुप रक्तदान एक जीवन,माय बैतूल रक्तदान समूह, से ही लगभग 3300 यूनिट की रक्तपुर्ति की गई है।
साथ ही हमारे जिले के पाढऱ हॉस्पिटल में 1080 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। गु्रप के अनुप सोनी, राम पवार ने बताया कि रक्तगु्रप में आग्रह करने पर रक्तपुर्ति होना निश्चित है,रक्तसमूह रोज लगभग 12 से 15 लोगो की मदद करते आ रहा है साथ ही साथ विकास मिश्रा जीवन बुवाड़े व अनिल पेशवे अन्य व रक्तसमिति से मिल कर शिविर आयोजन के लिए लोगो को जागरूक करते रहें हैं। ये इनका ही प्रयास है जो आज हमारा जिला इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने वाला है। महेन्द्र पंवार ने बताया कि रक्तदान एक जीवन गु्रप के संचालक विकास मिश्रा द्वारा अभी तक 17 बार रक्तदान किया जा चुका और हर तीन माह मे जरूरतमंद के लिए वे रक्तदान करते है। अनिल पेशवे भी रक्तदान करते रहें है और जीवन बुवाड़े पवार का यह 5 वीं बार रक्तदान किया है। विकास मिश्रा ने बताया की हमारे पास रक्तदान संबंधित अलग अलग 19 ग्रुप है जिसमे 4550 से अधिक रक्तदाता है जिसमे से सात सौ से अधिक रक्तदाता हर तीन माह मे रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। गु्रप के सदस्य शीघ्र ही सांसद और विधायक बैतूल से भेंट कर सेपरेटर मशीन जिला अस्पताल में स्थापित करने की मांग रखेंगे।