बैतूल। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ‘मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकारÓ विषय पर व्याख्यान भारत भारती उ”ातर माध्यमिक विद्यालय जामठी में प्राचार्य राहुल देव ठाकरे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मप्र रा’य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के सहयोग से संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना योर्स सोशल सोसायटी के कार्यक्रम प्रबंधक निर्देश मदरेले विश्व एड्स दिवस के बारे जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार 1 दिसम्बर 1988 को विश्व एड्स दिवस मनाया गया था। उन्होने बताया कि एचआईवी एड्स लाईलाज बीमारी है इस बीमारी से मुक्त होने के लिए एक दिन जागरूकता अभियान किए जाने के स्थान पर पूरे वर्ष बेहतर संचार और इस बीमारी की रोकथाम और रोग के प्रति जागरूकता के लिए एड्स कार्यक्रमों पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है।
भारत भारती प्राचार्य राहुल देव ठाकरे ने कहा कि इस बीमारी के लिए जानकारी ही बचाव है, ‘यादा से ‘यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए तभी एड्स जैसी असाध्य बीमारी से मुक्ति मिल सकेगी। अहना परियोजना के मनोज धोटे ने बताया कि ब”ो देश का भविष्य हैं, इन्हें अभी से एड्स के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है तभी ये भविष्य में इससे सुरक्षित रह सकते हैं। डॉ. नरेन्द्र डिगरसे ने भी संबोधित करते हुए इस जागरूकता अभियान की सराहना की। संचालन विनोद तहकीत एवं आभार नितेश राजपूत ने व्यक्त किया। इस मौके पर एड्स जागरूकता को लेकर विशाल रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नितेश राजपूत, केशवराव गलफट, श्रीराम झाला, जितेन्द्र तिवारी, भूपेन्द्र गढ़ेवाल, राजू पंवार आदि उपस्थित थे।