बैतूल। ग्राम पंचायत टेमझिरा के ग्राम बाड़ेगांव में गोंड रा’य वंशी वीरांगना रानी दुर्गावती की छ: फिट की मूर्ति का अनावरण आज रविवार दोपहर 12 बजे रा’य सभा सांसद एवं भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती सम्पतिया उइके, राष्ट्रीय स्वयं संघ प्रांत सह चालक अशोक पांडे, विहिप के जुगराज धर, सांसद ‘योति धर्वे, विधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुख की उपस्थिति में किया जाएगा। सुनील सरियाम ने सभी से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।