बैतूल। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 217 तीर्थ यात्रियों का जत्था 19 फरवरी दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजे स्पेशल टे्रन से द्वारका रवाना हुआ। इस दौरान तीर्थ यात्रियों का स्वागत जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति द्वारा बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का स्वागत फूल,माला,पुष्प वर्ष एवं श्रीफल भेंट कर किया गया।
इस दौरान समिति के राहुल मिश्रा, ने बताया कि बैतूल विधायक अलकेश आर्य विधानसभा सत्र में व्यस्त होने के कारण दूरसंचार के माध्यम से ही तीर्थ यात्रियों को मंगलमय शुभकामनांए प्रेषित की, तथा यात्रियें को बताया कि भविष्य में होने वाली यात्राओं का अधिक से अधिक तीर्थ यात्री लाभ लेकर पुण्य कमाएं। इस दौरान स्वागत करने वालों में श्याम टेकपुरे, मनीष पांडे, दिलीप जौजांल, श्रीकांत साहू, दुर्गेश यादव, संजय सेालंकी, बसंत परिहार, भाई कादर शाह, ब्रजेश मिश्रा, खुश्याल राने योगेन्द्र भारद्वाज, पारस ठाकुर, गोपी पटने, धरमू पवांर, आदि उपस्थित थे।