बैतूल। प्रतिभा पर्व के प्रथम दिन विकासखंड भीमपूर की शासकीय माध्यमिक शाला सिमोरी में बाह्य मुल्यांकनकर्ता अधिकारी व विकासखंड श्रोत समन्वयक दीपक महाले, सत्यापन कर्ता अधिकारी मंगलमूर्ति पाटनकर, शिक्षिका ममता गोहर एवं बाल केबिनेट सिमोरी द्वारा मंगलवार सुबह 10.30 बजे केक काटकर प्रतिभा पर्व का प्रारंभ किया गया।
बेस्ट ड्रेस ऑफ दि डे का मिला पुरूस्कार
संस्था में प्रतिदिन स्व’छता को बढ़ावा देने बेस्ट ऑफ दि डे का पुरूस्कार दिया जाता है जिसमें प्रतिभा पर्व के प्रथम दिवस बालिका वर्ग में शीला वरकड़े व बालक वर्ग में कृष्णा उईके को बेस्ट डे्रस का पुरूस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्रतिभा पर्व को 7 वर्ष होने पर केक काटकर भव्य जन्मदिन मनाया गया।
कक्षाओं का किया विशेष सौंदर्यीकरण
इस अवसर पर कक्षांओं का विशेष सौंदर्यीकरण बाल केबिनेट द्वारा किया गया। 390 स्कूलों में प्रतिभा पर्व का सफल आयोजन हुआ एवं 40 विशिष्ट संस्थाओं में ओएम आर शीट से मुल्यांकन भी हुआ।