बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल जिला मंत्री महेन्द्र साहू ने बताया कि आज बुधवार को शौर्य दिवस के अवसर पर शाम 4:30 बजे माता मंदिर पेट्रोल पंप के पास गंज बैतूल से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए लल्ली चौक पर धर्म सभा के साथ संपन्न होगी। धर्म सभा को विहिप के व्यक्ता विभाग संगठन मंत्री दयाल प्रजापति संबोधित करेंगे। जिला सहसंयोजक दिलीप यादव, नगर मंत्री विशाल भौरासे व नगर संयोजक तरूण साहू ने सभी हिन्दूओं से वाहन के साथ रैली में उपस्थित होने की अपील की है।