बैतूल। पूरे प्रदेश में मंगलवार शुरू हुए प्रतिभा पर्व का आयोजन सभी स्कूलों में किया जा रहा है। इसी के तहत सभी शालाओं में कक्षा 1 से 8 तक प्रतिभा पर्व आयोजित किए जा रहे है। जिसमें पहले एवं दूसरे दिन शैक्षणिक मूल्यांकन तृतीय दिन बाल सभा एवं वार्षिक उत्सव मनाया गया। प्रतिभा पर्व के चलते गुरूवार शासकीय माध्यमिक शाला सिमोरी में दौड़, मटकी फोड़, बोरा दौड़, क्रिकेट, रांगोली, कौन बनेगा प्रतिभावान, गीत, नाटक, कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी बच्चों ने ताप्ती नदी के पत्थरों से विभिन्न कलात्मक आकृति बनाई एवं नदियों को बचाने का संदेश दिया। वहीं लकडिय़ों से कलाकृति बनाकर पेड़ है तो घर है, जीवन है का संदेश दिया। इसके बाद सभी बच्चों को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इस अवसर पर संकुल प्राचार्य रमेश बोरखड़े, ब्लाक शैक्षिक समन्वयक प्रीतम सिंग मरकाम, जनशिक्षक पंजाब राव गायकवाड़, प्रधान पाठक शैलेन्द्र बिहारिया, शिक्षिका ममता गोहर उपस्थित थीं।