बैतूल। सरस्वती विद्या मन्दिर कालापाठा बैतूल के पूर्व छात्र महेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान दिल्ली (एम्स) में चयनित होकर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया।
डॉ. राजपूत की सफ लता पर विद्यालय परिवार एवं सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान प्राचार्य ने कहा कि डॉ. राजपूत की उपलब्धि पर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। विद्यालय एवं समिति परिवार द्वारा डॉ. राजपूत को सम्मान स्वरूप श्रीफ ल एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. राजपूत ने तीन वर्षीय चयन प्रक्रिया के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी ब्रांच की परीक्षा उत्तीर्ण की है। महेन्द्र सिंह राजपूत ने सरस्वती विद्या मन्दिर कालापाठा बैतूल में अध्ययन करते हुए हायर सेकण्डरी परीक्षा 2005 में जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। कर्नाटक के मैसूर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की एवं इसी वर्ष दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल से एमडी मेडिसिन पूर्ण की। इस मौके पर डॉ. राजपूत ने छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए और ब”ाों ने भी जिज्ञासावश उनसे कई प्रश्न किए।