बैतूल। प्रतिवर्षानुसार बैतूल से शेगांव गजानन धाम जाने वाली जिले के 60 किसान भाई-बहन की किसानी पालकी यात्रा कल गुरूवार को सुबह 8 बजे संत गजानन मंदिर मराठी मोहल्ले कोठी बाजार बैतूल से निकलेगी। संत गजानन मंदिर समिति अध्यक्ष संतोष कमाविसदार ने बताया कि यात्रा अमरावती, आकोला, बुलठाणा, उस्मानाबाद, पूणा, सोलापुर जाएगी जहां किसान भाई-बहन गन्ना, संतरा, केला, चना, सूर्यमुखी की उन्नत खेती व नई फसलें अंगूर, अजवाईन, हल्दी, मोसंबी आदि फसलों की जानकारी लेंगे। गजानन मंदिर समिति ने सभी से पालकी दर्शन, पूजन एवं स्वागत का आग्रह किया है।
बैतूल में पालकी यात्रा का रोड मेप
संत गजानन मंदिर मराठी मोहल्ले कोठी बाजार बैतूल ने निकलने वाली इस यह यात्रा दुर्गा मंदिर, कृष्ण मंदिर, थाना रोड, न्यू बैतूल स्कूल, सांई मंदिर टिकारी, चांदनी चौक, लिंक रोड, गांधी चौक, सिमेंट रोड, लल्ली चौक, ‘योति टॉकीज, स्टेडियम चौक, एसपी ऑफिस के सामने से होते हुए धर्मशाला पहुंचेगी।