बैतूल। 12वॉ स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला शाखा बैतूल की एक विशेष बैठक पंचशील बौद्ध विहार सदर में आयोजित की गई। जिसमें सम्मेलन को प्रभावी रूप से संचालित एवं क्रियान्वित करने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कोलम्बो में आयोजित एशियन कराटे चैम्पियन शीप में गोल्ड मेडल जीतने वाले समाज के गौरव कपिल खातरकर को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज के विकास में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कक्षा 12वीं एवं 10वीं में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र-छात्रओं को पुरूस्कृत किया जाएगा। वहीं 24 दिसंबर रविवार को विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह के आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता आयुष्मान कमल घोगरकर, जिलाध्यक्ष बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला शाखा बैतूल ने की। इस अवसर पर महासचिव आयुष्मान संदीप पाटिल, संगठन मंत्री राजेश भूमरकर, किशोर झरबड़े, अरूण डोंगरे, मीडिया प्रभारी रामा अतुलकर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आशा मांडवे, वंदना झरबड़े आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन सचिव श्याम ब्राम्हणे ने की। एवं आभार महासचिव संदीप पाटिल ने किया। बैठक में सभी सामाजिक बंधुओं से अपील की गई कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तन-मन-धन से सहयोग करें।