बैतूल। सशक्त युवा सशक्त भारत,युवाओ के आर्थिक सशक्तिकरण की ओर बढ़ता मप्र विषय पर मुख्यमंत्री निवास भोपाल में युवा सशक्तिकरण मिशन की समीक्षा हुई। जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक युवा की मेहनत व समर्पण का सही उपयोग और प्रेरणा का पॉवरहाउस बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में सर्वो’च स्थान पर ले जाना ही मेरा कर्तव्य है।