बैतूल। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन एवं क्रमिक भूख हड़ताल के 24 वे दिन जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन पिल्लई ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को समझाईश देकर आंदोलन समाप्त करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि हम आपकी मांगे शासन प्रशासन तक पहुंचाएंगे। जल्द ही आपके मानदेय में वृद्धि के लिए हम शासन से गुहार लगाएंगे। इस दौरान भूख हड़ताल में शामिल कार्यकर्ताओं को श्री पिल्लई ने ज्यूस पिलाकर उनकी हड़ताल समाप्त की। धरना स्थल पर मंडी अध्यक्ष श्रीमती सरोजदेवी शुक्ला ने भी कार्यकर्ताओं को ज्यूस पिलाया एवं धरना समाप्त करने की बात कही। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुरोध पर उन्होंने अपनी हड़ताल समाप्त की है। जिला अध्यक्ष उषा सातनकर ने गुरूवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी कुछ समय में सरकार द्वारा हमारी मांगो पर विचार नहीं किया गया तो हम बुलंद नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन के बैनर तले पुन: आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे।
आज से काम पर लौटेंगी कार्यकर्ता
विगत 24 दिन से कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने आखिरकार गुरूवार हड़ताल खत्म दी है। बार-बार समझाईश और अल्टीमेटम देने के बाद भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का धरना और हड़ताल जारी था। लेकिन गुरूवार इन हड़ताली कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ हड़ताल खत्म की बल्कि शुक्रवार से काम पर भी लौटेंगी। मीडिया से चर्चा के दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई ने कहा कि प्रशासन द्वारा इसके पहले भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को समझाईश दी गई थी कि आप लोग हड़ताल खत्म कर दें। लेकिन इन्होंने हड़ताल खत्म नही की जिसके बाद विभाग द्वारा 45 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई थी । श्री पिल्लई ने पद से पृथक हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के बारे में कहा कि ये लोग अपील करें जिसके बाद उनकी भी बहाली कर दी जाएगी। श्री पिल्लई ने हड़ताली कार्यकर्ताओं को ज्यूस पिलाकर इनकी हड़ताल खत्म की और इनकी मांगो को शासन से अवगत कराया है। गुरूवार क्रमिक भूख हड़ताल में आशा ठाकरे आमला, संगीता सोनपुरे आमला, अभिलाषा बामने आमला, निर्मला गलफट ग्रामीण बैतूल, चंद्रमनी किला खंडारा शामिल हुई।