बैतूल। देश के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर आज रविवार दोपहर 1 बजे श्री राधाकृष्ण धर्म शाला गंज बैतूल में अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) और भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा रानी धुर्वे का सम्मान किया जाएगा। इस संबंध में अटल सेना अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओÓ पर आधारित इस कार्यक्रम में 150 वर्ष पुरानी आदिवासी बस्ती ओझाढ़ाना समाज की ऐसी प्रथम बेटी रानी धुर्वे जिसने इस वर्ष 12वीं कक्षा उतीर्ण कर कॉलेज में प्रवेश किया है उसका अटल सेना सम्मान करने जा रही है। आज तक के इतिहास में इस समाज से किसी भी छात्र ने 12वीं कक्षा उर्तीण नहीं की है।
श्री चौहान ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।