तीन सुत्रीय मांगों को लेकर कर रहे आन्दोलन ,
तीसरे दिन भी उपस्थित रहे धरना पर,
शासन के आदेषों को फाडे,
तहसीलदार अल्का एक्का , सी.ई.ओ. नेहा मारव्हा, को सौपे ज्ञापन,
चिचोली:- संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर राज्य अध्यापक संघ गुरूजी संविदा षिक्षक के विकास खंड के समस्त षिक्षक का हडतान व धरना तीसरे दिन भी जारी रहा । संघ के अध्यक्ष आषीष भुसारी, मनीष आर्य, सचिन राय, आषीप खान, पी.सी.बोस ने कहा कि समान कार्य समान वेतन देना चाहिए, हमारा वेतन चपरासी से भी कम हैं, और हमसे काम अधिक करवा रहे हैं, परन्तु मध्यप्रदेष शासन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा हैं, हमारा दर्द नहीं समझ रहा हैं, लेकिन अब हम उचित मांग को लेकर अनिष्चितकालीन धरना पर बैठे हैं, जिससे हमारी मांग अवष्य पूरी होगी । षिक्षकों की अनिष्चित कालीन हडतान से विकास खंड के कई स्कूल में पढाई व्यवस्था गडबडा गई हैं, षिक्षकों का काम काज बंद पड़ा हैं, जिससे 70 प्रतिषत स्कूलों में अव्यवस्था दिखाई दे रही हैं, संयुक्त मोर्चा के सभी षिक्षकों ने नगर में रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुॅंचकर आर.आई. अरविन्द सोनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा वहीं जनपद पंचायत पहुॅंचकर लेखापाल अनिल कुमार सोनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा । वहीं पुनः समस्त संयुक्त मोर्चा षिक्षकगण हड़ताल पर बैठे.
161 षिक्षक और अध्यापक हडताल पर हैं, जिससे बच्चों की पढाई व्यवस्था ठप पड़ी हैं, हमने स्कूलों में अतिथि षिक्षक द्वारा व्यवस्था बनाई हैं, जिससे हमारी पढाई सुचारू रूप स ेचल रही हैं, तथा स्कूल बंद की स्थिति नहीं हैं।
आई.डी.बोडखे, बीईओ. चिचोली
अध्यापकों की हड़ताल से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा हैं, मैं षिक्षा अधिकारी से स्कूलों में षिक्षकों की एवं बच्चों की पढ़ाई के लिए पूर्ण व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रही हूॅं ।
सुश्री अल्का एक्का तहसीलदार चिचोली