बैतूल। तुलसी पूजन,रोपण और सेवन से बुद्धिबल,मनोबल, चरित्रबल व आरोग्यबल बढ़ता है इसमें केंसर रोधी तत्व भी पाए जाते है तुलसी को वैद्य भी कहा गया है तुलसी के पत्तों के सेवन से बल तेज और स्मरण शक्ति भी बढ़ती है। प्रत्येक व्यक्ति को ऐसी महिमामयी तुलसी का सम्पूर्ण लाभ मिले इसी पवित्र उद्देश्य को ध्यान रखते हुए शहर की समाजसेवी संस्थाएं श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ,महिला उत्थान मंडल एवं विश्व हिन्दू परिषद(बजरंग दल)बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में आज सोमवार प्रात: 10 बजे से शहर के सभी मंदिरों, विद्यालयों,बाल संस्कार केंद्रों व सार्वजानिक स्थलों सहित संत श्री आसाराम आश्रम चिखलार व घर-घर में एक साथ तुलसी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। युवा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि पू’य बापूजी की प्रेरणा से 25 दिसम्बर 2014 से हर वर्ष तुलसी पूजन दिवस के रूप में ही मनाया जाता है।
देश मे सुख सौहार्द,स्वास्थ्य व शांति की वृद्धि होकर जन समाज का जीवन मंगलमय हो इस लोकहितकारी उद्देश्य से संत आसारामजी बापू द्वारा प्रेरित विश्व गुरु भारत अभियान के अंतर्गत 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक उक्त स्थानों पर तुलसी पूजन सहित अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री मदान ने सभी से आज के दिन अपने-अपने घरों में भी तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया है।