बैतूल। लिटिल फ्लावर सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में पिछले दो दिनों से चल रहे युवा उसव 2017 का समापन 23 दिसंबर को क्रिसमस सेलीब्रेशन के साथ बाों द्वारा दिए रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। क्रिसमस सेलीब्रेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी ाीमती मीरा एंथोनी और फादर सुमीत मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान ईशु के चिा के समा अतिथियों ने दीप प्रावलित कर किया। कार्यक्रम में पहला गीत मिस ललिता मिाा और मिस रजनी मदरेले के डायरेशन में तैयार पूजा गीत की शानदार प्रस्तुति हुई। दक्षिा भारतीय कथक नृय में लास थ्री से लास सिस के लगभग 50 छाााओं ने सामुहिक नृय प्रस्तुत किये। जिसमें खूब तालियां बजी। इसके बाद सिस्टर सालनी और सिस्टर मंजूला के डायरेशन में मैं परियों की सहजादी आसमान से आई हूं गीत में नर्सरी के नहे बाों के आकर्षक वेशभूषा में हुई। सामुहिक नृय ने खूब तालियां बजी। वहीं सिस्टर बीना के निर्देशन में झमो नाचो खुशी से आज ईशु पैदा हुआ को दर्शकों ने सराहा। इसके बाद सर राजेश तिवारी, मिस ललिता मिाा और मिस रजनी मदरेले द्वारा तैयार किए नृय नाटिका कुर्बानी का जीवंत और मार्मिक चिाा को देखकर दर्शको को भावुक होना पढ़ गया। समाजसेवा में लोगों की आमसम्मान से जीने का हक दिलाने रानी मारिया की किस तरह कुर्बानी होती है उसका बेहतरीन ढंग से आदर्श व शिक्षाप्रद प्रस्तुति हुई। जिसमें रानी मारिया की भूमिका 12वीं की छााा रेसिका नामदेव ने अदा की। इस खूबसूरत प्रसंग की प्रस्तुति में सामुहिक नृय भी प्रस्तुत किया।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में रहे अतिथि – युवा उसव में पहले दिन प्रसिद्ध चिंतक योतिषी डॉ. पंडित कांत दीक्षित, दूसरे दिन एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशायक्ष हेमंत वागद्रे, डॉ. बसंत ाीवास्तव, डॉ. राहुल ाीवास्तव के मुख्य आतिय में कार्यक्रम हुए। लेकिन 23 दिसंबर को तीसरे दिन क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी मीरा एंथोनी और फादर सुमीत मुख्य अतिथि थे।
—————————–