बैतूल। दी बौद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला शाखा बैतूल द्वारा के द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन पंचशील बौद्ध विहार में संपन्न हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ बैतूल तहसीलदार वैद्यनाथ वशनिक ने मोमबत्ती प्र”ावलित कर किया। सोसायटी के अध्यक्ष कमल घोघरकर ने बताया कि सम्मेलन में लगभग 350 युवक युवती ने अपना परिचय दिया। वही दो जोड़ो का सामूहिक विवाह भी भंते सारिपुत्र, काटोल द्वारा सम्पन्न कराया गया। अतिथियों के रूप में भोपाल से महार समाज अध्यक्ष विजय खातरकर, आमला विधायक चैतराम मानेकर,महासचिव लिलेश सातनकार, जितेंद्र नागले, आरआर वामनकर, महेश चन्देलकर,प्रकाश ऊबनारे, पंकज पाटिल ,डॉ.जीपी मसतकार, तुलसीदास नागले, विजय आठनकर मौजूद थे। महासचिव संदीप पाटिल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की समाज की प्रतिभाओं का एवं दीपा मंडवे व सोनम झरबड़े डीएसपी बनने पर भी सम्मानित किया गया। महासम्मेलन में नागपुर की आर्केस्ट्रा ने मनमोहक गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसायटी के सदस्य सोसायटी के सदस्य, महिला सदस्य एवं विकाश खंड स्तर के सदस्यों की अहम भूमिका रही। इस कार्यक्रम में लगभग 5000 हजार लोगों ने भाग लिया।