बैतूल। जिले की पत्रकारिता में अपनी लेखनी का लोहा मनवाने वाले जुझारू, दबंग पत्रकार विनय वर्मा को नगर परिषद बैतूलबाजार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के लिए स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। नगरीय निकायों द्वारा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में एक नंबर लाने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाना पत्रकारिता का सम्मान है। विनय वर्मा मध्यप्रदेश शासन जनसम्पर्क विभाग की संभागीय अधिमान्यता समिति के सदस्य भी हैं।
दैनिक नवदुनिया के बैतूल ब्यूरो प्रमुख विनय वर्मा की पत्रकारिता जगत में एक अलग दबंग छवि और पहचान है। नई पीढ़ी के पत्रकारों में विनय में उनके पिता और जिले के वरिष्ठ पत्रकार रहे बैतूलबाजार के उन्नत कृषक प्रहलाद वर्मा की झलक साफ दिखाई देती है। अब नगर परिषद बैतूल बाजार जो विनय वर्मा का गृह नगर भी है वहां उन्हें स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके सकारात्मक परिणाम आना तय है।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार विनय वर्मा पूर्व में नवभारत भोपाल के ब्यूरोचीफ भी रह चुके हैं। इसके अलावा उनके मार्गदर्शन में चल रही जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था जनआस्था द्वारा पिछले 17 वर्षों से लगातार समाजसेवा के उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। जनआस्था संस्था की खास बात यह है कि संस्था द्वारा बगैर किसी प्रचार-प्रसार के शांतिपूर्वक तरीके से समाजसेवा के कार्य किए जाते हैं जिनमें प्रमुख रूप से लावारिस शवों के अंतिम संस्कार में सहयोग, गर्मियों में शहर अलग-अलग स्थानों पर प्याऊ खोलना, ठण्ड के मौसम में गरीब और जरूरतमंद बच्चों-बुजुर्गों को चिन्हित कर उन्हें गर्म कपड़े उपलब्ध करना सहित अन्य समाजसेवा के कार्य शामिल हैं। श्री वर्मा के ब्रांड एम्बसेडर बनने पर जिले के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, पत्रकारों, चिकित्सकों, व्यापारियों, राजनेताओं, ईष्टमित्रों, सामाजिक बंधुओं ने शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रीय जनादेश की ओर से भी बधाई।