बैतूल। बैतूल जिले की पहली महिला फोटोग्राफर एवं आईजी ग्रुप द्वारा फोटो वाक का आयोजन किया गया। रविवार सुबह से ही जिले एवं बाहर के फोटोग्राफरों का जमावड़ा शुरू हो गया था। फोटो वाक के आयोजन में भोपाल, मुलताई, शाहपुर, सारणी, पांढुर्णा से फोटोग्राफर्स आए और हिस्सा लिया। इस आयोजन की खास बात यह है कि फोटोग्राफी वॉक में पहली बार गल्र्स फोटोग्राफर्स ने बेझीझक हिस्सा लिया और फोटोग्राफी की। इस फोटो वाक का आयोजन सुबकह 10.45 बजे से 11.45 तक किया गया। वहीं 12 से 12.30 बजे तक फोटो जमा किए गए। इस फोटो वॉक में अलग-अलग स्थान के 45 फोटोग्राफरों ने भाग लिया। रविवार सदर बाजार में पहुंचते ही सब्जी, फल वाले व्यापारी अचानक ही फोटोग्राफर्स को देखकर चौंक गए कि अचानक चारो तरफ से उन्हे फोटोग्राफर्स ने घेरकर रखा है और उनकी फोटोग्राफी कर रहे है। स्ट्रीक फोटोग्राफी वॉक में बैतूल के कृष्णा (मोनू) यादव प्रथम रहे। विजय बोडख़े भोपाल द्वितीय एवं तृतीय पीयुष मालवीय मुलताई रहे। निर्णायक की भूमिका में बैतूल जिले के प्रथम डिप्लोमा होल्डर फोटोग्राफर अनिल खवसे एवं बैतूल जिले में फोटोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्य रहे। थीम बेस्ट फोटोग्राफी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा कुलदीप भाटिया, राहुल पवांर, संतोष ओमकार, अभिशिखा अग्रवाल नागपुर की फोटोग्राफी को सराहा गया। इस आयोजन में सभी फोटोग्राफर बहुत खुश हुए, उन्होंने कहा कि जल्द फिर फोटो वॉक का आयोजन करें। इस आयोजन को सफल बनाने में आईजी गु्रप से संगीता अग्रवाल, रानू हजारे, देवेन्द्र लिल्होरे, गोविंद पवांर, केतन घोडक़ी, पवन इंगले ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संपर्क: रानू हजारे 9425002549