बैतूल। जिला जेल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रविवार दोपहर स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया। संजीवनी अस्पताल के अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश वामनकर ने जेल के 383 पुरुष और 19 महिला बंदियों में से लगभग 65 बंदियों की निशुल्क जाँच की। डॉ. वामनकर ने कहा कि हमें व्यस्त दिनचर्या में समाज के विभिन्न वर्गों से मुख़ातिब होने और समाजसेवा का मौक़ा कम मिलता है, ऐसे में जेल के बंदियों की सेवा का मौक़ा मिलना सौभाग्य की बात है। उनसे रूबरू होकर उन्हें दिलासा देना और सकारात्मक मार्गदर्शन की बात करना सुखद रहा। उन्होंने आगे भी जेल में ऐसे निशुल्क जाँच शिविर आयोजित करने की बात कही। इस अवसर पर बंदियों का बोन डेन्सिटी टेस्ट व अन्य जाँचें की गईं। इस अवसर पर जिला उप-जेल अधीक्षक योगेन्द्र पवार ने बताया कि बंदियों को स्वास्थ्य स�बन्धी परामर्श और मार्गदर्शन के लिए आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। जेल में वर्तमान में आईटीआई के वायरमैन, ट्रैक्टर मैकनिक और कारपेंटर ट्रेड में 18 बंदियों को रोजग़ार उन्मुक्खि प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में डॉ. वामनकर ने रोगियों का बैक्ग्राउंड भी जाना और उन्हें जीवन सुधार का संदेश दिया। इस अवसर पर धीरज अवस्थी और अमित पाठे पवार बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। शिविर में जेल सहायक अधीक्षक सुनील कुमार बेसवाड़े भी मौजूद रहे।