बैतूल। भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी के जन्म दिवस और क्रिसमश, प्रधानमंत्री के स्व’छता दूत राजेन्द्र यादव ने चर्च के आस-पास, भाजपा कार्यालय सघन स्व’छता अभियान चलाते हुए दीनदयाल रसोई में सेवा देकर मनाया। श्री यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्व’छता अभियान से प्रारंभ से ही जुडें़ हैं। उन्होने मप्र के 29 जिलों, महाराष्ट्र सहित गुजरात में भी स्व’छता अभियान है। इस मौके पर चर्च में क्रिसमश मनाने आए ईसाइ भाईयों ने श्री यादव के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को चाहिए की वे इनके इस नेक व नि:स्वार्थ कार्य को पुरूस्कृत करे।