बैतूल। ग्राम हिडली निवासी रामा नगपुरे ने जन सुनवाई के दौरान आवेदन सौंपकर आर्थिक सहायता का निवेदन किया। आवेदन में कहा गया है कि रामा नगपुरे गरीबी में जीवन यापन कर परिवार का किसी तरह पालन-पोषण कर रहें हैं। उनका मकान जर्जर हालत में है और दीवार बल्ली के सहारे टिकी हुई है जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। आवेदन में अनुरोध किया है कि आवेदक का मकान बनाने के लिए शासन की योजनांतर्गत आर्थिक सहयता प्रदान करने की कृपा की जाए।