बैतूल। विकासखंड प्रभातपट्टन के मंगोनाखुर्द में गायाी प्राा मंडल के तवावाान में पंचकुंडीय गायाी महाया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उकृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया। गायाी प्राा पीठ मंगोनाखुर्द के ाीराम दरवाई, राकेश कोसे, सुभाष कुम्भारे ने बताया कि 21 से 25 दिसंबर तक महाया का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीाों ने आहुति डाली। कार्यक्रम के अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें निशक्त शिक्षा व्यवसाय कौशल के मायम से निशक्त बालिकाओं को सशक्त बनाने के क्षेा में अछा कार्य करने पर बिसनूर निवासी कल्पना वडुकले को वरिष्ठ वकील वीके चौारी द्वारा सम्मानित किया गया। महावीर इंटरनेशनल लब के सहयोग से कल्पना ने हस्त कला एवं व्यवसायिक कौशल के बारे में निशक्त बालिकाओं को प्रशिक्षा दिया है। इसके पूर्व भी कल्पना ने प्रशिक्षा देकर सराहनीय कार्य किया। जिसके चलते पूर्व कलेटर द्वारा उसे सम्मानित भी किया गया था। वहीं पंचकुंडीय या के समापन अवसर पर प्रसादी कार्यक्रम का भी आयेाजन किया गया, जहां बडी संख्या में ग्रामीाों ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहा की।