बैतूल दिनांक 20 फरवरी 2013
प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री अजय विश्रोई 21 फरवरी को जिले के भ्रमण पर आएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री विश्रोई इस दिन प्रात: 10.30 बजे बाबू चौक बैतूल गंज में पिछड़ा वर्ग समाज सेवा संगठन द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाग लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे प्रभातपट्टन के लिये प्रस्थान करेंगे। अपरांह 1.30 बजे प्रभातपट्टन के खेल मैदान में रामजी महाजन की 81 वीं जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरांह 2.45 बजे प्रभातपट्टन से मुलताई प्रस्थान करेंगे। वहां से 3.14 बजे गोंडवाना एक्सप्रेस से भोपाल रवाना होंगे।
समा. क्रमांक/68/167/02/2013