बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू, डॉ.प्रतिभा डोंगरे की उपस्थिति में रासेयो इकाई द्वारा राष्ट्रीय मतदान दिवस की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें ‘निर्वाचन में मतदान का महत्वÓ, ‘वाद-विवाद का विषय मजबूत लोकतंत्र महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीÓ चित्रकला का ‘आदर्श मतदान केन्द्रÓ स्लोगन का विषय ‘नैतिक मतदान – बिना लालच भय एवं जातिवाद केÓ था। निबंध में प्रथम शैफाली तिवारी, द्वितीय अमरदीप भालेकर, तृतीय दुर्गेश साहू, वादविवाद पक्ष में प्रथम प्रवीण परिहार, द्वितीय करूणा मसतकर, विपक्ष में प्रथम अमरदीप भालेकर, द्वितीय सोमचंद साहू, स्लोगन प्रथम ‘योति चरपे, द्वितीय पूणिमा पंवार, तृतीय मिनाक्षी मानकर, चित्रकला में प्रथम स्नेहल सिकरवार, द्वितीय दिनेश मवासे, तृतीय हर्षलता झरबड़े रहे। विजेता छात्र-छात्राएं 3 जनवरी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर रासेयो स्वयंसेवक सतीश सलामें, ललित तायवाड़े, प्रकाश झरबड़े, आयुष परमार आदि उपस्थित थे।