बैतूल। भारतीय मजदूर संघ के अनुषांशिक संगठन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मजदूर संघ भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय आव्हान पर गुरूवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन बैतूल को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संघ की बैतूल जिला अध्यक्ष गुंता उइके ने बताया कि विगत कई वर्षो से संघ अपनी मांगों के समर्थन में संघर्षरत् है, जिन पर शासन गंभीर नहीं दिख रहा है। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर संघ द्वारा सौंपे ज्ञापन में उल्लेख है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए, समान कार्य समान वेतन दिया जाए, अन्य किसी विभाग की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाए, कार्यकर्ताओं को जब तक शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता है तब तक 60 वर्ष की उम्र पूर्ण करने पर निकालने पर पर रोक लगाई जाए, पेंशन या एक मुश्त राशि का प्रावधान किया जाए, जब तक शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता है तब तक 18 हजार रूपए मानदेय दिया जाए। ज्ञापन सौंपते समय जिला मंत्री शारदा साहू, बीएमएस सदस्य टूलु गोलदार सहित जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहीं।