बैतूल। शोध बोध संस्थान सुखवान समिति द्वारा हॉकी खिलाड़ी जयपाल सिंह मुंडा, हरीश धुर्वे, भग्गी उइके की स्मृति में अम्बेडकर भवन के पीछे, बौद्ध विहार के पास कोठी बाजार बैतूल में 2 जनवरी से दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयेाजन किया जा रहा है। समिति प्रमुख जंगुसिंग धुर्वे ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए इ’छुक टीमें
समिति प्रकोष्ठ प्रभारी प्रभारी ज्ञानू सिंग परते, रवि इवने से संपर्क कर सकती हैं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 5 हजार, द्वितीय 3 हजार व तृतीय पुरूस्कार 1 हजार रूपए रखा गया है। श्री धुर्वे ने सभी टीमों से प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।