बैतूल। श्री हनुमान रामायण मंडल टिकारी के तत्वावधान में कल रविवार से टिकारी हनुमान मंदिर में प्रात: 9 बजे से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा। समिति सचिव बीआर धोटे ने बताया कि रामायण पाठ पर सोमवार को प्रसादी के साथ विराम लगेगा। समिति के आरडी पाल एवं अरूण चौधरी ने सभी से मौजूद रहने की अपील की है।