बैतूल। संत शिरोमणि रविदास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने समिति के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष भगत सिंह परसैया के नेतृत्व में विगत दिनों अपने बैतूल प्रवास के दौरान आए भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भेंट की। इस मौके पर श्री परसैया ने बताया कि आगामी रविदास जयंती के लिए श्री विजय वर्गीय को आमंत्रित किया गया जिस पर उन्होने आश्वासन देते हुए कहा कि समय मिला तो जरूर आउंगा। इसके साथ ही समिति ने श्री विजयवर्गी को अवगत की समाज के पास मंगल भवन की भूमि नहीं है। इस पर श्री विजय वर्गीय ने कहा कि इसके लिए वे प्रयास करेंगे। इस मौके पर एमआर मोहबे, रमेश विजयकर, बीपी सरिया, ओमप्रकाश छिपने, मुकुल परसैया, बबलु लिखितकर सीताराम पंवार, संजु चौधरी, बबलु मंदरे, ओमप्रकाश मंदरे आदि मौजूद थे।
