बैतूल। शोध बोध संस्थान समिति द्वारा हॉकी खिलाड़ी जयपाल सिंह मुंडा स्मृति में आज मंगलवार से अम्बेडकर भवन के पीछे, बौद्ध विहार के पास कोठी बाजार बैतूल में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयेाजन किया जा रहा है। समिति के जंगुसिंग धुर्वे एवं खेल प्रकोष्ठ प्रभारी प्रभारी ज्ञानू सिंग परते ने बताया कि विजेताओं को प्रथम पुरूस्कार 5 हजार, द्वितीय 3 हजार व तृतीय पुरूस्कार 1 हजार रूपए दिया जाएगा। महेश उइके व योगेश धुर्वे ने बताया कि प्रतियोगिता में बेस्ट केचर, बेस्ट रेडर और ऑल राउंडर खिलाड़ी को विशेष पुरूस्कार दिए जाएंगे। समिति के अंतु मर्सकोले, यशंवत सलामें, छोटेलाल उइके, दिलीप धुर्वे, सरवन परते, राजेश धुर्वे, राजकुमार काकोडिय़ा, संदीप धुर्वे, सनील करोचे, मनीष धुर्वे, विकास प्रधान ने सभी खेलप्रेमियों से उपस्थित होने की अपील की है।

Betulcity.com