बैतूल। संत शिरोमणि रविदास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने समिति के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष भगत सिंह परसैया के नेतृत्व में अपने बैतूल प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ.हितेष बाजपेयी से भेंट की। इस अवसर पर डॉ.बाजपेयी ने कहा कि आप समाज अपने समाज का सहकारी बैंक खोलिए जो आपके समाज उत्थान में काम आएगा। इस अवसर पर पर श्री परसैया ने डॉ.बाजपेयी से रविदास चौक पर आयोजित होने वाली आगामी संत रविदास जयंती के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अलकेश आर्य, प्रवीण गुगनानी, सुनील हिराणी, कृष्णा लिखितकर, सीताराम पंवार, सुरेश ठोके, मुकुल परसैया, राकेश खातरकर आदि मौजूद थे।