बैतूल। मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड एवं दक्षिण बैतूल सामान्य वन मंडल के तत्वावधान में अनुभूति 2018 के अंतर्गत वन परिक्षेत्र ताप्ती के सांपना डेम में शासकीय अस्थिबाधितार्थ उ”ातर माध्यमिक विद्यालय प्रतापवार्ड टिकारी बैतूल के 25 ब”ाों का एक दिवसीय अतिरिक्त ईको वन भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अनुभूति कार्यक्रम की थीम ‘जंगल रहे ताकि नदी बहेÓ रखी गई थी। भ्रमण कार्यक्रम में सांपना जलाशय एवं रोपणी टे्रकिंग कराई गई। इस दौरान मप्र इको टूरि’म बोर्ड के जिला संयोजक एवं अधिकृत मास्टर टे्रनर नूरूल लतीफ कुरैशी ने परिस्थितिकी तंत्र, पक्षी दर्शन, विभिन्न प्रजातियों के औषधीय पेड़-पौधों को पहचानना, वन्यप्रणी संरक्षण एवं पर्यावरण आदि के विषय में जानकारी दी। सभी ब”ाों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शासकीय चिकित्सक डॉ.वंदना शाक्य ने छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्व’छता के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। उप वनमंडलाधिकारी आमला सामान्य आरएस श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में भ्रमण कार्यक्रम संचालन में परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती डीएस सोलंकी परिक्षेत्र सहायक सेहरा विरेन्द्र सिंह ठाकुर, वनरक्षक राजेश कुमार शर्मा, देवकरण भारती, भानूप्रताप वरकड़े, सुनील डेकाटे एवं प्रतीक माहोरे का सराहनीय योगदान रहा।
एक हाथ नहीं तो क्या हुआ? एक ही हाथ से चित्र बनाकर जीती प्रतियोगिता
मास्टर टे्रनर नूरूल लतीफ कुरैशी ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चित्रकला एवं क्वीज प्रतियोगिता के चयनित ब”ाों को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार दिए गए। चित्रकला में प्रथम आकाश रंगलाल सिरसाम, द्वितीय सिद्वार्थ रामचन्द्र अड़लक, तृतीय भीमराव महादेव गुजरे एवं प्रश्नोत्तरी क्वीज में प्रथम विनोद खोजा कवड़े, द्वितीय अंगद सुदामा यादव, तृतीय रामदास सोमलाल कवड़े रहें। कार्यक्रम का विशेष आर्कषण रहा दायां हाथ विहिन नि:शक्त बालक आकाश सिरयाम ने एक हाथ से सुंदर चित्र बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।