पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष का हुआ सम्मान
बैतूल। पिछड़ावर्ग समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वावधान में पिछड़ा वर्ग में आने वाली सभी जातियों का जिला सम्मेलन आज 21 फरवरी दिन गुरूवार को प्रात: 10 बजे बाबू चौक बैतूल गंज में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल विधायक अलकेश आर्य, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप पटेल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवप्रसाद राठौर, नरेश फाटे, सदन आर्य, अशोक कड़वे, बाबा माकोड़े, श्रीराम पवांर, आनंद प्रजापति, सीमा चौरिया, रामकुमार वर्मा, अशोक पांसे, किशनलाल बुआड़े, गम्फु पाठा, बीआर खंडागरे उपस्थित थे।
किसने क्या कहा
प्रदीप पटेल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज आजादी के बाद से ही उपेक्षित है। केन्द्र की सरकार ने पिछड़ा वर्ग सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान के लिए जरूरी प्रयास कभी नहीं किए। केवल वोट के लिए इस 51 प्रतिशत की आबादी वाले समाज का शोषण किया है। आज पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को संगठित होकर काम करना चाहिए। जिससे पिछड़े वर्ग के लोगों का विकास हो सके।
अलकेश आर्य ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए अनेकों कार्य किये है। पिछड़ा वर्ग के लोंगों को पहले जो 50 करोड की छात्रवृत्ति मिलती थी वह आज 500 करोड़ कर दी गई है। सरकार के मुखिया ने सभी समाजों के लिए ऐसी योजनाएं बनाई है जिसका लाभ आज सभी समाज उठा रहें हैं।
सदन आर्य ने कहा कि छोटे-छोटे टुकड़ों में समाज आज बंटा हुआ है। इसे संगठित होकर अपनी ताकत का अहसास कराना होगा। पिछड़ा वर्ग के लोग सामूहिक प्रयास से समाज के लोगों का विकास करें, लोग एकदूसरे को सहयोग करें। इससे निश्चित रूप से पिछड़ा वर्ग समाज का उत्थान हो सकता है।
शिवप्रसाद राठौर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं बनाई हैं जिससे लोग आज विदेश में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं।
बाबा माकोड़े ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या पूरे देश में सर्वाधिक है, अगर यह पिछड़ा वर्ग समाज जाग जाए तो कई सरकार बन सकती है और गिर सकती है।
इनका किया सम्म्मान
राठौर समाज से पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर , रजक समाज से सुरेन्द्र कुमार ऐनिया,मालवीय समाज से केके मालवीय, प्रदीप मालवीय, कुर्मी समाज रामकुमार वर्मा, प्रमोद वर्मा, विश्वकर्मा समाज से गणेश मालवी, सेन समाज से शिवनंदन श्रीवास, ओपी श्रीवास,पवांर समाज से बनवारी लाल पवांर, जितेन्द्र महाजन, कुनबी समाज से जीएस धोटे, साहू समाज से पदमा साहू,रमेश आजाद , विजय साहू, यादव समाज से हरीराम यादव, हरीपाठकर,सुभाष यादव, उमेश यादव, मांझी समाज हीरालाल नानकर, पाल समाज से उमराव पाल,शिवपाल,माली समाज से रमेश नाडेकर, सोनी समाज से निर्मला, शिवशंकर सोनी, किरार समाज गगन पटेल, सूर्यवंशी भोयर समाज के जगदीश सूर्यवंशी को समाज सार्थी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल साहू ने एवं आभार बीआर खंडागरे ने व्यक्त किया।