बैतूल। पटेल गु्रप ऑफ इंस्टीट्युशन्स की नौवीं नेशनल टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता रविवार सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा बैतूल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. देवकृष्ण मगरदे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12वीं में अध्ययनरत् गणित संकाय के 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। डॉ.मगरदे एवं प्रो.राकेश लोधी ने बताया कि इसमें प्रथम पुरूस्कार एक लाख रुपये का नगद सहित अन्य लाखों रुपये के पुरुस्कार एवं स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। प्रो. गितेश वागदे्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को खोज कर उन्हें निखारने का कार्य किया जा रहा है। प्रो.वागदे्र ने बताया कि पटेल गु्रप का लक्ष्य प्रतिभाशाली युवाओं को प्लेटफ ार्म उपलब्ध कराकर उन्हें मौका देना है और प्रतिभा खोज अभियान को शुरू करने का हमारा एक ही उददेश्य है कि प्रतिभाएं न तो पीछे रहें और न ही छुपी रहें। यह परीक्षा मप्र के साथ बिहार, उप्र, झारखण्ड सहित अन्य प्रदेशों में भी आयोजित की जा रही है।
