बैतूल। समग्र शिक्षक व्याख्याता प्राचार्य कल्याण संघ के विकासखंड स्तरीय बैठक एमएलबी स्कूल हॉल में बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर ब्लाक संयोजक नेमीचंद मालवीय ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा संगठन के महासम्मेलन में समयमान का लाभ दिए जाने एवं सहायक शिक्षक को पदनाम दिए जाने की घोषणा की गई है, जिसका सभी शिक्षक परिवार आभार व्यक्त करता हैं। बैठक में सर्वसम्मिति से संघ को मजबूत करने के लिए संकुल स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए जाने का निर्णय लिया गया एवं तृतीय क्रमोन्नति आदेश शीघ्र जारी करवाने के लिए 15 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल को शाम 5 बजे ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक राजेन्द्र प्रसाद साहू, जिला सचिव केएस राजपूत, महादेव ठाकरे, एसडी झरबड़े, अशोक सोनी,ललित दिपके, एमएल यादव, विदुलता ठाकुरद्वारे, गीता मालवी, ममता पंवार, शुभांगी जैन आदि उपस्थित थे।

Betulcity.com